Friday, December 13, 2024
Latest:
उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: कोरोना फिर तोड़ने लगा रिकॉर्ड, 24 घंटे में 300 के पार नए मामले


उत्तराखंड: कोरोना फिर तोड़ने लगा रिकॉर्ड, 24 घंटे में 300 के पार नए मामले





                           
                       

देहरादून: कोरोना को लेकर लापरवाह नजर आ रहे हैं। लेकिन, जिस तेजी से कोरोना के नए मामले बढ़ रहे हैं। उससे एक बात तो साफ है कि कोरोना ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। कोरोना के पिछले 24 घेटों में 334 नए मामले सामने आए हैं। नए मामलों में सबसे अधिक संख्या लगातार राजधानी देहरादून में है।

राजधानी दून में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 178 नए मामले सामने आए हैं। नैनीताल में 70, हरिद्वार में 17, टिहरी गढ़वाल में 16, पौड़ी गढ़वाल में 14, उधम सिंह नगर और अल्मोड़ा में 13- 13 नए मामले, चमोली में चार बागेश्वर और पिथौरागढ़ में 3-3, रुद्रप्रयाग में दो और उत्तरकाशी में कोरोना का एक नया मामला सामने आया है।

एस राजू और बडोनी को क्यों नहीं हटा रही सरकार

प्रदेश में इस समय सक्रिय कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1359 तक जा पहुंचा है। इनमें सबसे अधिक 839 सक्रिय मामले देहरादून में है। नैनीताल में 204, हरिद्वार में 64, उधम सिंह नगर में 60, अल्मोड़ा में 56, पौड़ी गढ़वाल में 27, टिहरी गढ़वाल में 24, चमोली में 21, रुद्रप्रयाग में 20, उत्तरकाशी में 17, पिथौरागढ़ और चमोली में 10 दृ 10 एवं बागेश्वर में 7 सक्रिय मरीज हैं, जिनका उपचार चल रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!